इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर 11th के स्टूडेंट ने खाया जहर
उज्जैन। झार्डा थाना क्षेत्र के नेपानिया में रहने वाले 11 वीं के छात्र ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट और वीडियो डालकर जहर खा लिया। परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहां सुबह उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
प्रदीप पिता विष्णुलाल पोरवाल 16 वर्ष निवासी ग्राम नेपानिया राजू 11 वीं का छात्र था। दो दिन पहले उसने खेत पर जाकर जहर खा लिया था। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुबह प्रदीप की मृत्यु हो गई।
उसके भाई अभिषेक पोरवाल ने बताया कि प्रदीप ने किन कारणों के चलते जहर खाया इसकी जानकारी नहीं है। उसने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट और वीडियो डाले थे। वीडियो में खुद के फोटो के साथ प्यार के गम भरे गाने भी एड किये थे। उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं।