Instagram पर फ्रेंडशिप, उड़ीसा से अकेली चली आई किशोरी

By AV NEWS

थाने पहुंचकर पुलिस से मांगी मदद

उज्जैन। उड़ीसा निवासी किशोरी की इंस्टाग्राम पर उज्जैन के युवक से दोस्ती हुई तो वह अकेली उड़ीसा से उज्जैन आ गई। यहां युवक के साथ घूमी लेकिन युवक उसे छोड़कर कहीं चला गया तो किशोरी ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। अब किशोरी वन स्टाप सेंटर में है।

सुंदरगढ़ उड़ीसा में निवासी वाली 17 वर्षीय किशोरी 6 दिसंबर को चिमनगंज थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि वह 12वीं तक पढ़ी है। इंस्टाग्राम पर राहुल मालवीय नामक युवक से दोस्ती हुई थी जिसने उज्जैन बुलाया था। वह अकेली उड़ीसा से उज्जैन आ गई।

यहां युवक ने उसे घुमाया और बाद में अकेला छोड़कर चला गया। किशोरी स्वयं चिमनगंज थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाने के बाद मदद मांगी। पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर की अभिरक्षा में भेजा। वन स्टाप सेंटर अधीक्षिका ने बताया कि किशोरी के परिजनों से मोबाइल पर बात कराई है। उसके परिजन उज्जैन आने में संभवत: असमर्थ हैं और अब पुलिस उसे लेकर उड़ीसा जायेगी।

Share This Article