Advertisement

डामरीकरण के बजाय सडक़ पर डलवा दिया मलबा

कई महीने से वाहन चालक हो रहे हैं परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे कोई सुध

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। वार्ड क्रमांक 43 के अंतर्गत मक्सी रोड गोपालपुरा स्थित ब्रिज पर आईटीआई के सामने वाली पट्टी पर वाहन चालक कई महीनों से परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस संबंध में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। काफी समय पहले आईटीआई भवन का निर्माण करवाया गया था।

इस दौरान मक्सी रोड स्थित इस ब्रिज की नीचे एक सडक़ को कई महीनों तक बंद कर दिया गया था। उस दौरान आवागमन गोपालपुरा वाली पट्टी से होता रहा। आईटीआई भवन बनने के बाद सडक़ को बनाया गया, लेकिन कुछ हिस्से को अधूरा छोड़ दिया। इस वजह से बारिश की मौसम में गड्ढे में पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Advertisement

कई वाहन निकलते हैं
गोपालपुर ब्रिज के नीचे दोनों और बने मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं। इस मार्ग से फ्रीगंज और पांड्याखेड़ी की ओर से आने वाले वाहन कोठी रोड की ओर जाते हैं। एक मार्ग की हालत खराब होने के कारण वाहन चालक परेशान है। इसके अलावा धूल उडऩे से निकलने वाले लोगों को दिक्त होती है।

शीघ्र ध्यान दिया जाएगा
इस संंबंध में शीघ्र ही ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।
मुकेश टटवाल, महापौर

Advertisement

Related Articles