मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतें तुरंत निपटाने के निर्देश

By AV News

शिविर के बाद भी थानों में लंबित हैं 100 से अधिक मामले

उज्जैन। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को पुलिस अफसर गंभीरता से नहीं ले रहे। यही कारण रहा कि पिछले दिनों आईजी ने इस पर संज्ञान लेते हुए शिविर का आयोजन कराया। इसके बाद भी कई थानों में शिकायतें लंबित हैं। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों का तुरंत निपटारा कराने के निर्देश दिए हैं।

शहर के अधिकांश थानों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित हैं। कुछ थाने तो ऐसे हैं जिनमें शिकायतों की संख्या 100 से अधिक हैं। थानों के पुलिस अफसर कानून व्यवस्था की ड्यूटी का हवाला देकर इन शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं करा रहे। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कांफ्रेंस के माध्यम से पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर समय सीमा में इनका निराकरण कर शिकायत क्लोज करवाएं। जरूरत पडऩे पर थाने में आवेदकों को बुलाकर समस्याएं सुनें।

Share This Article