Advertisement

लापरवाही पर पटवारी को निलंबित करने के निर्देश

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:निर्वाचन कार्य की व्यस्तता के बाद भी कलेक्टर ने तहसील कार्यालय उज्जैन ग्रामीण औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में ग्राम पंचायत दाउदखेड़ी के पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

 

प्रशासनिक संकुल भवन स्थित तहसील कार्यालय उज्जैन ग्रामीण का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण, बटवारा सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन किया। अलमारी में रखें राजस्व प्रकरणों को भी रैंडमली निकालकर उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली।

Advertisement

अभिलेखों का व्यवस्थित संधारण नहीं

कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण न करने और राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित संधारण नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार ग्रामीण को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी रिपोर्ट देने में लापरवाही पर पटवारी दाऊदखेड़ी श्री सुमरत रावत को निलंबित करने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

लंबित प्रकरणों का निराकरण करें

कलेक्टर सिंह निर्देशित किया कि सीमांकन के सभी प्रकरणों की डेट निश्चित कर निराकरण कराए और उसकी रिपोर्ट दी जाए। 3 माह से अधिक लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। प्रकरणों की स्थिति निर्धारित प्रारूप में मेंटेन की जाएं। उन्होंने तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय आने वाले आमजनों की समस्याओं का भी पूरी संवेदनशीलता से निराकरण किया जाए।

Related Articles