अब एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल

सरकार की एक और सौगात… 6.50 करोड़ रुपए का नया प्रस्ताव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीएम के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने बदली योजना…..

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कोठी रोड पर कालिदास अकादमी के सामने पुराने स्विमिंग पूल को तोड़कर बनाए जा रहे नए पूल भी अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा योजना में बदलाव किया जा रहा है। इससे पूल निर्माण की लागत भी बढ़।जाएगी। 6.50 करोड़ लागत का नया।प्रस्ताव तैयार किया गया है।
कोठी रोड पर पूल का पुनर्निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है। इसकी योजना को लेकर अनिश्चितता से भी इसका काम प्रभावित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार सीएम डॉ. यादव ने इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ही बनाने का निर्देश प्रशासन को दिया है। इस आधार पर निगम ने नई योजना ताबड़तोड़ तैयार की है। पहले इसके लिए करीब 4.21 करोड़ रुपए की योजना एमआईसी और निगम परिषद से मंजूर की गई थी। सीएम के निर्देश के बाद इसमें बदलाव कर 25 बाय 50 मीटर का पूल बनाया जाएगा ताकि ओलंपिक स्पर्धा के मान से खिलाड़ी तैयारी कर सकें। इसके चलते नई योजना पर करीब 6.50 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है।
पुराना फूड जोन टूटेगा, नया बनेगा…
पूल के बाहर देवास रोड पर बने पुराने फूड जोन को तोड़कर नया जोन बनाने की योजना है। पुरानी दुकानों को तोडऩे को लेकर दुकानदारों से सहमति नहीं बन पाई है। इस कारण भी काम रुका हुआ है। पुरानी दुकानों का रिनोवेशन कर 6 नई दुकानें बनाने की योजना है। इस पर 4.57।करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। पुरानी दुकानों को तोडऩे पर सहमति बनने के बाद नई दुकानें बनाई जा सकेंगी।









