आजकल जॉब मिलने से ज़्यादा टेंशन होती है कि जॉब इंटरव्यू में क्या करें और क्या नहीं? और ये टेंशन तब ज़्यादा बढ़ जाती है जब आप फ़्रेशर हों और पहली बार जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हों। आज हम आपके टेंशन को कम करने के लिए बताएंगें कि फ़्रेशर को इंटरव्यू में किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका पहला इंटरव्यू रॉकिंग हो शॉकिंग नहीं।
डॉक्यूमेंट्स तैयार करें
इंटरव्यू में जिन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत हो उन्हें एक दिन पहले ही एक फ़ोल्डर में अच्छे से रख लें, ताकि जब इंटरव्यू के दौरान आपसे डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएं तो आप घबराहट में कुछ गड़बड़ न कर दें। हमेशा अपने बायोडेटा में अपनी सही जानकारी लिखना जरूरी होता है ताकि आप अपने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का खुलकर जवाब दे सकें।
बॉडी लैंग्वेज पर करें फोकस
इंटरव्यू के दौरान अपने बैठने का तरीका सही रखें। पैर को ना हिलाएं साथ ही आप जब जवाब दें तो अपने एक्सप्रेशन को शो करने के लिए हाथों से और चेहरे के एक्सप्रेशन से चीजों को समझाने की कोशिश करें।
फॉर्मल कपड़े पहनें
इंटरव्यू में आपके कपड़ों पर भी ध्यान दिया जाता है। आप जब भी इंटरव्यू के लिए जा रहे हों तो बेहतर होगा कि फॉर्मल कपड़े ही पहनें। बेहतर होगा कि आप पैंट-शर्ट या कोई अन्य फॉर्मल ड्रेस पहनें। साफ और प्रेस किए हुए कपड़ों के साथ आपके जूते भी साफ और पॉलिश होने चाहिए। इसके अलावा, आ[को ध्यान रखना चाहिए कि आपके बाल ठीक से बने हो और शेविंग भी ठीक हो।
कंपनी के बारे में अच्छे से जान लें
आप जिस भी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी इकट्ठा कर लें। कंपनी क्या काम करती है, कंपनी का उद्देश्य क्या है, कितने लोग काम करते है, कंपनी का मालिक कौन है, ऐसी कई अन्य चीजें आपको कंपनी के बारे में पता होनी चाहिए। यह सभी जानकारी आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट से मिल सकती है। अक्सर इंटरव्यू में ये सब सवाल पूछे जाते हैं इसलिए आपको यह सब जानकारी होनी चाहिए।
अच्छा रिज्यूमे तैयार करें
एक इंटरव्यू में जो चीज़ इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को आपकी तरफ आकर्षित करती है, वो है आपका रिज्यूमे। आपके रिज्यूमे में आपके बारे में सभी आवश्यक झांकियां लिखी होती हैं। रिज्यूमे में आपका नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल, आपकी पढ़ाई के बारे में जानकारी, आपने किन-किन कंपनियों में काम किया, सैलेरी कितनी है आदि, ये सभी जानकारी जरूर होनी चाहिए। ध्यान रखें कि रिज्यूमे में सभी जानकारियां साफ और स्पष्ट रूप से लिखी हों।
कॉम्युनिकेशन स्किल पर दें ध्यान
इंटरव्यू से पहले अपने कॉम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान जरूर दें। इंटरव्यू के दौरान ज्यादा ना बोलें. जितना सवाल पूछा जाए उसी का सटीक जवाब दें। घुमा फिराकर बात करना इंटरव्यूवर को पसंद नहीं आता। इसलिए जरूरत से ज्यादा ना ही बोले तो ही आपका इंप्रेशन सही बन पाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1- आप अपने बारे में बताइए?
2 – आपने यही करियर ऑप्शन क्यों चुना?
3 – बताएं आपकी ड्रीम जॉब क्या है?
4 – आप स्ट्रेस और प्रेशर को किस प्रकार और कैसे हैंडल करते हैं?
5- आप कितनी सैलरी की उम्मीद कर रहे हैं?
नेट पर या अपने सीनियर्स व जानने पहचानने वालों से इस पोस्ट के लिए फ्रेशर को मिलने वाली सैलरी के बारे में पता कर सकते हैं।
6- इस नौकरी में आपकी दिलचस्पी क्यों है?
7-आप अपनी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी बताएं?
मॉक इंटरव्यू से करें तैयारी
इंटरव्यू देने जाने से पहले दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ मॉक इंटरव्यू के माध्यम से प्रैक्टिस करें। खासकर यदि किसी को इंटरव्यू का अनुभव है तो उसके साथ मिलकर तैयारी करें। यह आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा।
ईमानदार और प्रतिबद्ध रहें
इंटरव्यू में अकसर आवेदकों को काल्पनिक स्थितियां दी जाती हैं। उनसे पूछा जाता है कि वे ऐसी परिस्थिति में फंसेंगे तो क्या करेंगे। यह आवेदक की नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता के साथ ईमानदारी को आंकने का तरीका होता है। ऐसे में प्रश्नों का उत्तर देते समय ईमानदार बनें रहें। यदि इंटरव्यूअर्स आवेदक के उत्तर को अव्यावहारिक या बेईमानी से दिया गया महसूस करते हैं, तो उसका आवेदन खारिज होते देर नहीं लगेगी।