Wednesday, May 31, 2023
Homeखेल जगतIPL 2021: प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले में हो सकता है बदलाव

IPL 2021: प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले में हो सकता है बदलाव

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 का दूसरा हिस्सा यूएई में खेला जाना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 14 की दोबारा शुरुआत 17 सितंबर से हो सकती है. बीसीसीआई ने हालांकि अब तक टूर्नामेंट की तारीखों का आधिकारिक एलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जून के अंत में बीसीसीआई आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से का शेड्यूल जारी कर सकता है.

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस साल प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले एक ही मैदान पर खेले जा सकते हैं. प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए दुबई को फेवरेट माना जा रहा है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!