Sunday, June 4, 2023
Homeखेल जगतIPL 2023 : 10वीं बार Final में पहुंची CSK

IPL 2023 : 10वीं बार Final में पहुंची CSK

एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2023 फाइनल का टिकट कटा लिया है। सीएसके ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में एंट्री की है। चार बार की चैंपियन सीएसके ने मंगलवार को क्वॉलिफायर-1 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की बैंड बजाई और 15 रन से मात दी।

डिफेंडिंग चैंपियन जीटी को 173 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 157 पर सिमट गई। जीटी आईपीएल में पहली बार ऑलआउट हुई है। गुजरात के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (42) ने बनाए। वहीं, चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, रविंद्र जडेजा और पथिराना ने दो-दो शिकार किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ऋद्धिमान साहा 12 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या (8) का बल्ला भी नहीं चला। इसके बाद, गिल ने दासुन शनाका (16 गेंदों में 17) के संग तीसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की।

शनाका 11वें ओवर में पवेलियन लौटे और जीटी के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। डेविड मिलर (3), विजय शंकर (14) और राहुल तेवतिया कमाल नहीं दिखा पाए। गिल 14वें ओवर में चाहर का शिकार बने। उन्होंने 38 गेदों में 4 चौकों और 1 छक्के के जरिए 42 रन की पारी खेली। जीटी के 6 विकेट 98 के कुल स्कोर पर गिर गए थे। आठवें नंबर पर उतरे राशिद ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए मगर तब तक बात हाथ से निकल गई। दर्शन नालकंडे का खाता नहीं खुला। मोहम्मद शमी ने 5 रन बनाए। नूर अहमद 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!