Advertisement

IPL 2025 Playoffs: तय हुईं प्लेऑफ की चारों टीम

आईपीएल 2025 के बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन के अंतर से मात देकर मुंबई इंडियन्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पहले गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स ने अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बची थीं। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबले के बाद चौथी टीम का फैसला हो गया। ऐसे में अब बाकी बचे 7 लीग मैच से प्लेऑफ में कौन किससे कब और कहां भिड़ेगा इसका फैसला होगा।

आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में 29 मई को खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर मैच में हारने वाली टीम और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम के बीच भिड़ंत होगी।

Advertisement

अहमदाबाद में 3 जून को पहले और दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

प्लेऑफ राउंड के मैच 29 मई से खेले जाएंगे। 20 मई का पहला क्वालीफायर मुकाबला अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मुल्लानपुर में होगा। इसके बाद 30 मई को अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेंगी।

Advertisement

 

Related Articles