Advertisement

भारत गौरव ट्रेन से 20 हजार में पुरी और गंगा सागर की यात्रा करवाएगा आईआरसीटीसी

10 रात 11 दिन का रहेगा टूर, टूरिस्ट को मिलेंगी कई सुविधाएं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। यदि आप मंदिरों के दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो अब इससे बेहतरीन मौका नहीं मिलेगा क्योंकि आईआरसीटीसी बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। इसके तहत 20 हजार रुपए खर्च कर आप देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी का विशेष प्लान है। इसमें आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 10 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों के साथ-साथ उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, नृसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशन से होकर गुजरेगी।

10 रात और 11 दिन का टूर
इस ट्रेन द्वारा यात्रियों को पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक और दक्षिणी स्थलों का भ्रमण करवाया। इतना ही नहीं भगवान जगन्नाथ के दर्शन, गंगा सागर में संगम स्नान, गया में पिंडदान, काशी विश्वनाथ और बाबा बैजनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका भी मिलेगा। यह टूर 10 रात और 11 दिन का होगा, जहां प्रति पैसेंजर 19 हजार 990 रुपए खर्च करने होंगे।

Advertisement

इस तरह होगा टूर पैकेज, किराया
यात्रियों को इस टूर पैकेज के लिए इकोनॉमी श्रेणी मतलब स्लीपर के लिए सबसे कम 19 हजार 990, थर्ड एसी के लिए 32 हजार 800 रुपए और सेकंड एसी के लिए 43 हजार 250 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इसके अलावा इस टूर में रहने से लेकर खाने की सारी सुविधा दी जाएगी, साथ ही स्थानीय भ्रमण, होटल में ठहरने की व्यवस्था, इंश्योरेंस, ऑन बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी।

मेला स्पेशल टे्रन चलेगी, किराया भी होगा स्पेशल

Advertisement

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और अतिरिक्त भीड़ को मैनेज करने के लिए नागदा-कोटा एवं रामगंज मंडी-नागदा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया ट्रेन संख्या 09801 नागदा-कोटा मेला स्पेशल 24 एवं 25 जनवरी को नागदा से रात ११.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3 बजे कोटा पहुंचेगी। इसका स्टॉपेज शामगढ़ तथा रामगंज मंडी स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09804 रामगंज मंडी-नागदा मेला स्पेशल 24 एवं 25 जनवरी को रामगंज मंडी से शाम ७.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात १०.30 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन झालावाड़ रोड, धुआंखेड़ी, भवानीमंडी, कुर्लासी, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेनें पूरी तरह अनारक्षित हंै और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्य श्रेणी का किराया लगेगा।

खाचरौद-रुनखेड़ा खंड में कल ब्लॉक, कुछ ट्रेनें प्रभावित

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के गोधरा-नागदा खंड को 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के मुताबिक उपयुक्त करने के लिए विभिन्न लोकेशनों पर काम किया जा रहा है। इसी के तहत रतलाम मंडल के खाचरौद-रुनखेड़ा स्टेशनों के बीच कर्व संख्या 124 का रिएलाइनमेंट करने के लिए 25 जनवरी को ब्लॉक लिया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित ब्लॉक के कारण मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पीआरओ मुकेश कुमार के अनुसार इस दिन रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 59345 रतलाम-नागदा पैसेंजर तथा नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 59346 नागदा-रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेगी। इसी तरह दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट रेगुलेट होगी।

Related Articles