बाल रंग प्रतियोगिता में इशानी प्रथम

By AV News

उज्जैन। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में उज्जैन की इशानी भट्ट को वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ईशानी के साथ उज्जैन के ही कला साधक पंडित कुलदीप दुबे ने गायन और अभिषेक माथुर ने तबला सुसंगत की। नृत्य निर्देशन तथा पढंतपर इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी एलची थी। दसवां वर्ष है जब प्रतिभा संगीत कला संस्थान द्वारा नृत्यांगना को बाल रंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Share This Article