सीएम ने किया था आईटी पार्क का भूमिपूजन
युवाओं को नहीं जाना होगा शहर से बाहर, 2 हजार जॉब्स जनरेट होगी
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बनने वाले शहर के पहले आईटी पार्क का काम दो सप्ताह बाद शुरू हो जाएगा। इसे बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा की जिस कंपनी को टेंडर दिया गया है वह फिलहाल कामों को लाइनअप कर रही है। यहां मौजूद कर्मचारी राधेश्याम राठौर ने बताया कि लाइनअप का काम पूरा होते ही काम शुरू हो जाएगा। पहले चरण में ४६ करोड़ रुपए से आईटी पार्क का निर्माण मप्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के माध्यम से होगा।
ऐसा होगा आईटी पार्क
आईटी पार्क 2.161 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। इसमें 11239 वर्ग मीटर में बिल्डिंग बनेगी जिसकी ऊंचाई 31.7 मीटर होगी। हर फ्लोर पर टॉयलेट, कैफेटेरिया, ड्रिंकिंग वाटर, लिफ्ट और ऑफिस के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा डिजाइन में केंटिलीवर छज्जे, वक्राकार रेखाएं, गहराई का आभास देने वाले वैनिशिंग पॉइंट्स और दोहराने वाले पेटर्न शामिल होंगे।
टेक कंपनियों को मिलेगी सुविधाएं
आईटी पार्क के बनने से कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस यहां खुलेंगे जिससे करीब २ हजार जॉब्स जनरेट होगी। ऐसे में आईटी सेक्टर से जुड़े वह युवा जो शहर छोडक़र नौकरी के लिए अन्य शहरों में जाते थे उनका पलायन रोकने में मदद मिलेगी, वहीं आर्थिक गतिविधियों में भी विविधता आएगी। आईटी पार्क में टेक कंपनियों और स्टार्टअप को सभी प्रकार की एडवांस सुविधाएं मिलेंगी।
सीएम ने किया था भूमिपूजन – २१ दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने आईटी पार्क का भूमिपूजन किया था। उन्होंने कहा था कि आईटी पार्क शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। भगवान महाकाल की धार्मिक-पर्यटन नगरी अब आईटी नगरी के रूप में भी जानी जाएगी। यह पार्क संपूर्ण मालवांचल के युवाओं को तकनीकी रोजगार और नवाचार के अवसर उपलब्ध करवाएगा।