दीक्षा के 12 साल बाद शहर पहुंचे मुनि विनम्रसागरजी, स्वागत में उमड़ा जैन समाज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कैवल्य धाम में 12 साल पहले सांसरिक जीवन त्याग कर दीक्षा लेने वाले मुनि विनम्रसागरजी सोमवार को पहली बार शहर पहुंचे। जैन समाजजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा के साथ उन्हें शहर प्रवेश करवाया गया। इस दौरान नवकारसी, प्रवचन और स्वामी वात्सल्य के आयोजन हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महामृत्युंजय द्वार के पास से मुनिश्री ने अपने गुरु उपाध्याय महेंद्र सागर जी, मनीष सागर जी और ठाणे के साथ नगर प्रवेश किया। इस मौके पर निकली शोभायात्रा में महिलाएंं सिर पर कलश लेकर निकलीं। शोभायात्रा महाकाल वाणिज्यिक केंद्र स्थित ज्योतिष भवन पहुंची, यहां पहले प्रवचन और बाद में स्वामी वात्सल्य हुआ।

तीन दिन तक रहेंगे शहर में
मुनि विनम्रसागरजी तीन दिन तक उज्जैन में रहेंगे। मंगलवार सुबह विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में धर्मसभा होगी। शाम को ठाणा शांतिनाथ मंदिर सराफा जाएगा। यहां दो दिन तक स्वाध्याय और प्रवचन होंगे। ३१ दिसंबर को ठाणा अवंतिका पाश्र्वनाथ के लिए विहार करेगा।









