जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर ने किया वृहद पौधारोपण

By AV News

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का उद्देश्य

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पर्यावरण संरक्षण और एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर द्वारा श्री राजेन्द्र सूरी शोध संस्थान देवास रोड परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।DPK Jewellers

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई, जिसमें जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर के दंपत्ति सदस्य शामिल हुए। पौधारोपण के दौरान सभी सदस्यों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिनमें फलदार, फूलदार और छायादार पौधे शामिल थे।

पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया, ताकि ये पौधे भविष्य में बड़े पेड़ बन सकें और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बना सकें। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित दंपत्ति सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर जेस उज्जैन के सचिव इंजीनियर संजय श्रीमाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

Share This Article