अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महावीर इंटरनेशनल केंद्र उज्जैन ने अपनी सेवा गतिविधियों के अंतर्गत महावीर जयंती से प्रारंभ होकर पूरी गर्मी के सीजन के लिए शीतल जल की प्याऊ प्रारंभ की।
विगत 17 वर्षो से श्री शांतिलालजी सेठिया की पुण्य स्मृति में प्रकाश गौतम सेठिया परिवार के सौजन्य से दशहरा मैदान रोड़ पर निर्मित व संचालित होने वाले जल मंदिर का शुभारंभ मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन तथा राहुल कटारिया, अभय जैन, फेडरेशन ऑफ जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र सिरोलिया, प्रकाश सेठिया, गौतम सेठिया, अशोक भंडारी, राजेंद्र हिंगड़, सुनील जैन दोशी, प्रमोद कोठारी, अशोक चौहान, निर्मल गादिया, श्रेणिक लूणावत, संजय जैन, प्रमोद जैन, मनोज जैन, प्रदीप बाफना, नरेंद्र बाफना, सुरेश जैन, विजय आंचलिया आदि उपस्थित थे।
जल मंदिर का शुभारंभ किया

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Leave a comment