विरोध कर रहे लोगों की बाइक को जेसीबी ने टक्कर मारी, पथराव के बाद थाना घेरा

मामला: मंगल कॉलानी से रास्ता निकालने का, युवक भी घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा की मंगल कॉलोनी में रविवार सुबह विवादपूर्ण स्थिति बन गई। निजी कॉलोनी द्वारा रास्ता निकाले जाने के विरोध में सामने खड़े लोगों की बाइक को जेसीबी ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक टूट गई और एक युवक घायल हो गया।
पंवासा की मंगल कॉलोनी के पीछे तिरुपति वैली नामक कॉलोनी डेवलप हो रही है। रविवार सुबह 11.३० बजे तिरुपति वैली का रास्ता बनाने के लिये कॉलोनाइजर के कर्मचारी मंगल कॉलोनी की बाउंड्री वाल तोडऩे जेसीबी लेकर पहुंचे। मंगल कॉलोनी के लोग थाने पहुंचे। इसी बीच जेसीबी ने बाउंड्री वाल तोड़ दी। थाने से वापस आये लोगों ने विरोध किया और जेसीबी के सामने खड़े हो गये। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो जेसीबी ने सामने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी।
आक्रोशित लोगों ने जेसीबी पर पथराव किया
जेसीबी की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक कैलाश पिता लालजी बिल्लौरे घायल हो गया। इससे लोग भडक़ गए व जेसीबी पर पथराव कर दिया। मामला बिगड़ते देख जेसीबी चालक और कॉलोनाइजर के लोग मौके से भाग निकले। घटना से गुस्साए मंगल कॉलोनी के रहवासियों ने पंवासा थाना घेर लिया और कॉलोनाइजर व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला और काम रुकवाया। घायल युवक कैलाश का मेडिकल भी कराया गया है। लोगों का आरोप है कि जेसीबी चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर रास्ता नियमों के विपरीत बनाया जा रहा है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।