Thursday, June 8, 2023
Homeमध्यप्रदेशजीप-बाइक की भिड़ंत, 2 की मौत, 4 घायल

जीप-बाइक की भिड़ंत, 2 की मौत, 4 घायल

देवास। सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, पिछले कुछ दिनों में कई दुर्घटनाएं देखने को मिली है। जिसमें अधिकांश घटनाएं भोपाल रोड़ पर हुई है। इन घटनाओं का मुख्य कारण अंधगति से दौड़ते वाहन ही है जिनके कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। सोमवार देर रात्रि को भी सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है।

जिले के सोनकच्छ के समीप पीपलरांवा रोड़ पर ग्राम खेरियाजागीर और कुमारिया के बीच पुलिया के पास जीप और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी। जिसमें जीप में सवार आसिफ खान निवासी भोपाल की मौके पर मौत हो गई। वही अमित, करण और अब्दुल तीनों निवासी भोपाल घायल हो गए। इधर बाइक पर सवार मुकेश मालवीय निवासी इकलेरा माताजी की मौत हो गई। इसके साथ कन्हैयालाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती किया। जहा गंभीर हालत के चलते बाइक सवार कन्हैयालाल को इंदौर रेफर कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!