नमाज पढऩे गई महिला के सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों के आभूषण व नकदी चोरी

By AV News

उज्जैन। नमाज पढऩे गई वृद्धा के सूने घर का ताला तोडक़र बदमाशों ने लाखों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। खाचरौद पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बलेनो कार सहित चोरी के आभूषण भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि सुरैया पति हकीमउद्दीन मडावदावाला बोहरा 60 साल निवासी 9 सैफी गली खाचरौद ने पुलिस को बताया था कि रमजान महीना चल रहा है इसलिये मैं नमाज पढऩे के लिये मस्जिद जाती हूं ।

7 मार्च को भी घर पर ताला लगाकर नमाज पढऩे के लिये शाम करीब 6 बजे घर से गई थी वापस 7.15 बजे घर पर आई तो घर के दरवाजे का नकुचा टूटा मिला और गेट खुला हुआ था। घर के अन्दर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी उसमें रखे एक सोने की चैन , चार सोने का लॉकेट, आठ सोने की अंगूठी , आठ जोड़ी कान के टाप्स, पास्पोर्ट, पैन कार्ड, मेरा आधार कार्ड, पासबुक, घर की चाबीयां तथा व 500-500 व 100-100 रुपये के नोट कुल 58000 रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग: पुलिस ने केस दर्ज कर 7 लाख रुपए के आभूषणों एवं नकदी की चोरी के मामले की जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम खाचरौद आने-जाने मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी। सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से फुटेज देख रही टीम को लीड मिली कि बदमाश घटना के एक दिन पहले भी उक्त क्षेत्र मे दिखाई दिए तथा घटना दिनांक को भी वारदात के समय दिखाई दिए। दो बदमाश हत्थे चढ़े। समीर पिता नासिर खान पठान, प्रकाश पिता भंगड़ा 40 वर्ष निवासी तांडा जिला धार हाल कृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर से गिरफ्तार किया गया जबकि इनका साथी इकबाल पिता जफर हुसैन निवासी खजराना इन्दौर फरार है। पुलिस ने दोनों बदमाशों की निशानदेही पर सोने के आभूषण जब्त कर फरार बदमाश की तलाश शुरू की है।

Share This Article