Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
सूने मकान के ताले तोड़कर जेवर और नगदी चोरी…
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारसूने मकान के ताले तोड़कर जेवर और नगदी चोरी…

सूने मकान के ताले तोड़कर जेवर और नगदी चोरी…

उज्जैन। ग्यारसी नगर क्षेत्र के सूने मकान के ताले तोड़कर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

भगवान सिंह पिता हीरालाल भामी निवासी ग्यारसी नगर ने बताया कि वह 20 अप्रैल को परिवार के साथ गोरनी के कार्यक्रम में शामिल होने चिकली के पास कुलावदा गांव में रिश्तेदार के घर गया था। वापस लौटने पर घर के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा था।

अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने दो जोड़ टाप्स, मंगलसूत्र, टीका, नथ, मोती सहित 1 किलो चांदी के आभूषण, सिक्के आदि आभूषण और करीब 10 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये। प्रायवेट कंपनी में सुपरवाइजर भगवान सिंह ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर