Advertisement

TV एक्ट्रेस ने 48 साल की उम्र दुनिया को कहा अलविदा

टेलीविजन इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। खबर ये है कि टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबे समय से ‘झनक’ फेम डॉली सोही कैंसर से जूझ रही थीं, जिसके बाद आज सुबह एक्ट्रेस का निधन हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

‘कुमकुम भाग्य’ और ‘देवो के देव-महादेव’ जैसे टीवी शोज से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस डॉली की मौत से सभी को जबरदस्त झटका लगा है। एक दिन पहले उनकी बहन अमनदीप सोही का निधन हुआ था। अमनदीप सोही की मौत ज्वाइंडिस के कारण हुई थी।

 

‘झनक’ फेम डॉली सोही के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और उनके दोस्त उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं। वहीं बहन अमनदीप की मौत के कुछ ही घंटों बाद डॉली सोही ने दम तोड़ दिया है। इस खबर से दोनों एक्ट्रेस का परिवार पूरी तरह से टूट गया है। आज सुबह 8 मार्च को डॉली सोही का 48 की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस के परिवार ने कुछ घंटो के अन्तराल में ही अपनी दो बेटियों को खो दिया। बेटियों को खोने के गम उनके परिवार का बुरा हाल है।

Advertisement

डॉली सोही को 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। टीवी एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके बाद डॉली को इस साल की शुरुआत में एक अस्पताल में एडमिट किया गया था। डॉली सोही के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में सीरियल ‘कलश’ से अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने ‘कमाल’, ‘कुसुम’, ‘भाभी’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘हिटलर दीदी’, ‘देवों के देव-महादेव’ जैसे टीवी शोज में देखा गया था। आखिरी बार उन्हे ‘झनक’ में देखा गया था।

Advertisement

Related Articles