महाकाल मंदिर में गिरा झारखंड की श्रद्धालु का मंगलसूत्र, आधे घंटे में ढूंढकर लौटाया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारी भीड़ के बीच रविवार शाम को दर्शनार्थी का दो तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र गिर गया। जिसे आधे घंटे में तलाश कर दर्शनार्थी को लौटा दिया। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। बड़ा गणेश मंदिर के सामने ड्यूटी कर रहे कोर सिक्योरिटी कंपनी के प्रभारी दुबे को झारखंड के डॉ. आयुषकुमार ने सूचना दी कि उनकी माताजी का मंगलसूत्र दर्शन के बाद बाहर निकलते वक्त कहीं गिर गया है। दुबे ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम और आईटी शाखा को दी। कैमरे चक किए गए इसी बीच कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मंदिर समिति कर्मचारी सुमन बाई राठौर को वह मंगलसूत्र टनल के निर्गम गेट पर मिला है। बाद में डॉ. आयुष को बुलाकर उनकी माताजी का मंगलसूत्र उन्हें सौंप दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कोर सिक्योरिटी ने तैनात किए 375 सुरक्षागार्ड
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कोर सिक्योरिटी कंपनी ने 375 सुरक्षागार्ड तैनात किए हैं। ये सभी कर्मचारी महाकाल मंदिर के मैन पॉइंट पर सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा कालभैरव पर 40, मंगलनाथ मंदिर पर 20 और गढ़कालिका मंदिर में भी 6 कर्मचारी कोर सिक्योरिटी कंपनी ने तैनात किए हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी को वर्क ऑर्डर नहीं मिला है और ये सभी कर्मचारी ट्रेनिंग के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी भी महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं।

शीघ्र दर्शन काउंटर के बाहर महाराष्ट्र के श्रद्धालु की जेब कटी
महाकालेश्वर मंदिर और आसपास के इलाकों में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ के बीच जेबकट भी सक्रिय हैं। रविवार को चारधाम मंदिर क्षेत्र में महाराष्ट्र के एक रिटायर्ड प्रोफेसर की जेब से 35 हजार रुपए निकाल लिए। तीन दिन में करीब 6 लाख श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के दौरान जेबकटी की केवल यह पहली घटना सामने आई है, इस लिहाज से देखें तो यह पुलिस के अच्छे इंतजाम की ओर इंगित करता है।महाराष्ट्र के तुलजापुर निवासी संभाजी पिता शिवाजी भौंसले अपनी बहन और जीजा के साथ शनिवार रात उज्जैन आए थे। रविवार दोपहर वे चारधाम मंदिर के नजदीक शीघ्र दर्शन काउंटर पर लाइन में लगे थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से पांच-पांच सौ के नोट की गड्डी निकाल ली। गड्डी में 35 हजार रुपए थे। संभाजी भौंसले जब लाइन से बाहर निकले तब उन्हें जेब कटने का पता चला। उन्होंने महाकाल थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवाई है।
पैदल ही करना पड़ रहे सुरक्षा के इंतजाम
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में भीड़ इतनी है कि पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश कर्मचारी इस इलाके में वाहन से पेट्रोलिंग के बजाए पैदल ही ड्यूटी कर रहे हंै। थाने में पदस्थ टीम को सुबह से शाम के बीच 12 से 15 किलोमीटर तक राउंड लगाना पड़ रहे हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश के बाद प्रसाद काउंटर, शीघ्र दर्शन काउंटर जैसी जगहों के आसपास सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी निगरानी के लिए तैनात किए गए हंै।









