Sunday, December 3, 2023
Homeटेक्नोलॉजीJio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप

Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप

रिलायंस जियो ने अपना नया लैपटॉप JioBook लॉन्च किया है. JioBook एक किफायती लैपटॉप है. लेटेस्ट Jiobook को बेहतर प्रॉसेसर के साथ पेश किया गया है. रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है. जियो का यह बजट फ्रेंडली लैपटॉप 4G एनेबल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने भारत में सस्ता 4G फीचर फोन JioBharat V2 को लॉन्च किया था.

रिलायंस जियो का नया लैपटॉप JioBook एक किफायती लैपटॉप है. यह लैपटॉप 11.6 इंच की HD स्क्रीन, 2GB RAM, 32GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

JioBook Android 11 पर चलता है और इसमें JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम है. JioBook में कई फीचर हैं, जैसे कि JioMeet, JioCloud, JioSecurity और JioMusic. JioBook एक अच्छा विकल्प है उन लोगों के लिए जो एक किफायती और अच्छे लैपटॉप की तलाश में हैं.

जियो बुक आपको ₹16,499 में आपको जिओ की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमजॉन पर मिल जाएगा। कीमत के हिसाब से यह जिओ बुक लैपटॉप बहुत ही अच्छा है। कीमत कम होने के कारण यह लैपटॉप भारतीय बाजार में सफल हो सकता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर