जम्मू-कश्मीर में 12 घंटे के भीतर चार आतंकियों का खात्मा किया गया है। दोनों मुठभेड़ ऑपरेशन क्लीन की तर्ज पर हुए हैं। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को शोपियां में आतंकियों के होने की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर जमकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जबाव में दोनों को ढेर कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक शोपियां में मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है। फिलहाल नामों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।