उज्जैन। शासकीय नूतन हायर सेकण्डरी स्कूल इंदिरा नगर में पदस्थ योगेन्द्र जोगलेकर उच्च श्रेणी शिक्षक के सेवानिवृति होने पर सम्मान किया गया। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के सहसचिव एम आर मंसूरी ने बताया कि प्राचार्य डॉ. विवेक तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्राइमरी प्रधान अध्यापक रमेशचन्द्र पण्ड्या मौजूद रहे। संघ के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनोखीलाल शर्मा के विशेष आतिथ्य में जोगलेकर को सम्मानित किया गया। आभार प्रधान अध्यापक कमलकिशोर केलिया ने माना।