उज्जैन से देवास तक का सफर करने वालों को लग रही चपत

55 KM का सफर 35 और 36 KM पर 130 रु का टोल…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व . उज्जैनआपको आश्चर्य होगा, लेकिन ये हकीकत है कि 55 किमी का सफर महज 35 रुपए और 36 किमी का 130 रु में टोल टैक्स चुकाने पर हो रहा है। हालांकि फास्टैग से 130 की जगह 65 रुपए लगते हैं, लेकिन यह भी दोगुनी राशि है।

उज्जैन और देवास के बीच की दूरी तो 36 किमी है, लेकिन उज्जैन के लोगों के लिए फोरलेन के हिसाब से केवल 20 किमी ही है। इस पर भी 65 या 130 रुपए का टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। दरअसल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यह फोरलेन प्राइवेट कंपनी के माध्यम से बनवाया है।
कंपनी ने टोल निर्धारित किया है, वह उज्जैन के लोगों पर भारी पड़ रहा है। उज्जैन से देवास जाने पर नया फोरलेन दताना मताना के पास से शुरू होता है और अमलतास हॉस्पिटल के पास खत्म हो जाता है।
इस तरह उज्जैन के लोग फोरलेन पर मुश्किल से 20 किमी भी नहीं चल पाते और टोल टैक्स 65 या 130 रुपए देना पड़ता है। दूसरी ओर इंदौर की दूरी 55 किमी है लेकिन टोल टैक्स केवल 35 रुपए ही लगता है। इस विसंगति से शहर के लोगों को देवास आना और जाना भारी पड़ रहा है।
शाजापुर जाने में भी यही विसंगति
उज्जैन से शाजापुर जाने में भी यही समस्या आती है। मक्सी के बाद एनएचएआई का हाईवे जुड़ता है और शाजापुर से पहले ही खत्म हो जाता है। यहां भी लोगों को भारी भरकम टोल चुकाना पड़ रहा है।








