कार्तिक मेले का शुभारंभ आज शाम होगा, एक महीने तक चलेगा

अधिकांश झूले लगे, कुछ का काम जारी दुकानों पर सामान जमा रहे हैं व्यापारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुरक्षा के लिहाज से नगर निगम ने करवाया मेले का 3 करोड़ का इंश्योरेंस
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सारी कठिनाइयों के बाद अंतत: कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले गुरुवार शाम 7 बजे शिप्रा तट पर लगने वाले परंपरागत कार्तिक मेले का शुभारंभ होगा। एक माह तक चलने वाले मेले में 20 बड़े और 16 छोटे झूले हैं जिसमें से अधिकांश झूले लग चुके हैं। जिनका काम चल रहा है वह भी शाम तक खत्म हो जाएगा। वहीं टीनशेड की दुकानें भी तैयार हैं जिसमें व्यापारी सुबह सामान जमाते रहे।
मेले का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में होगा। विशेष अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी और नेता प्रतिपक्ष रवि राय रहेेंगे।
दो श्रेणी में बंटी दुकानें
मेले में दुकानों को दो श्रेणी ए और बी में रखा है। ए श्रेणी में अंदर की ओर दुकानें हैं, वहीं बी श्रेणी में अस्थायी दुकानें शामिल हैं। मेले में विभिन्न तरह की व्यावसायिक दुकानों के साथ फूड झोन, पद्मिनी शृंगार बाजार, प्रदर्शनी, झूले, चकरी, जादूगर आदि के लिए भी भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब अंतिम दौर की तैयारियां जारी हैं।
मेले का बीमा करवाया
सुरक्षा के लिहाज से नगर निगम ने मेले का तीन करोड़ रुपए का बीमा करवाया है। इसके अलावा मेला मंच के समीप झूले वालों के बीच फायर बिग्रेड को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। मंच के समीप ही नगर निगम, फायर ब्रिगेड और बिजली कंपनी का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
गुफानुमा प्रवेश द्वार बनाया
शहरवासियों को ज्यादा ना चलना पड़े, इसके लिए इस बार वाहन कार्तिक मेले के गेट तक आ सकेंगे। गेट पर विशेष तौर पर गुफानुमा प्रवेश द्वारा बनाया है जिसके अंदर ब्लू कारपेट बिछाया गया है। इसी से होकर शहरवासी मेेले में प्रवेश करेंगे। गेट के सामने ही पार्किंग बनाई गई है और रस्सियां लगाकर वाहन पार्किंग का पोस्टर भी लगा दिया है।