भोपाल। 1988 बैच के आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना ने रविवार को प्रदेश के डीजीपी का चार्ज संभाल लिया। मूलत: उज्जैन की तराना तहसील के ढाबला हर्दू के रहने वाले मकवाना सिविल इंजीनियर हैं। उन्होंने मैनिट भोपाल से बीटेक और आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है। वह कुछ समय तक रेलवे में भी पदस्थ रहे हैं।
उनकी ईमानदारी के कई किस्से हैं। इससे पहले शनिवार शाम सुधीर सक्सेना को डीजीपी पद से गरिमामय विदाई दी गई। उनके सम्मान में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उनकी पुत्री सोनाक्षी सक्सेना ने विदाई परेड की कमान संभाली। इंटेलिजेंस विभाग में पदस्थ आईपीएस सोनाक्षी पिता को विदाई देते हुए भावविभोर हो गईं।