काजल का एक स्ट्रोक आपका पूरा लुक बदल सकता है। आप अपने लुक को निखारने के लिए इसे अन्य आई मेकअप लुक्स के साथ पेयर कर सकते हैं या फिर इसे अपना स्टेटमेंट बनाने वाला लुक बना सकती हैं। आज हम आपको काजल के कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बताने आए हैं जिन्हें आप अपना कर अपने लुक को बेहद ही बोल्ड बना सकती हैं।
ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए ब्रोड ब्लैक काजल
यह काजल लुक बिलकुल ही बेसिक कलर पर डिपेंड करता है। यह आपको काफी क्लासिक लुक देगा। आप इस तरह के काजल लुक के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करें साथ ही सिल्वर ज्वेलरी और न्यूड लिप्स को कैरी करें।
आई शैडो के रूप में करें इस्तेमाल
स्मोकी आई चाहते हैं, तो काजल को आईशैडो बेस के रूप में इस्तेमाल करें। यह वो सब करता है, जो एक आईशैडो प्राइमर करता है। यह आपके आईशैडो के लिए एक समान कैनवास तैयार करता है और उसे एक रिच व पिगमेंटेड लुक देता है। यह ऑइल से आपके आईशैडो को खराब नहीं होने देता है। यह आंखों पर 24 घंटे तक टिकता है और न फैलता है न ही हल्का पड़ता है। बस, इसे अपने आई लिड्स पर लगाएं, थोड़ा ब्लेन्ड करें और फिर अपना मनचाहा आईशैडो आईज़ पर लगाएं।
काजल पेंसिल का करें सही इस्तेमाल
स्मज प्रूफ काजल पेंसिल लें जिससे ज्यादा लंबे समय तक काजल आपकी आखों में टिका रहे। ह्यूमिडिटी से भरे हुए मौसम में आप एक अच्छी वाटरप्रूफ काजल पेंसिल को चुन सकते हैं। काजल पेंसिल चुनते समय ये ध्यान रखें कि ऐसी पेंसिल चुने जिसमें आपको नेचुरल इंग्रीडिएंट्स ज्यादा मिले जिससे आपकी आखों को कोई नुक्सान न पहुंचे। काजल पेंसिल को आप पहले ट्राई करके देखें ताकि आपको उसके पिगमेंटेशन की भी जानकारी मिल सके। वो जितनी आसानी से आपके हाथों पर ग्लाइड करेगी उतनी ही आसानी से वो आपकी आंखों पर भी स्लाइड होगी और आखों को बोल्ड लुक देगी।
नॉर्मल काजल ऐसे लगाए
वैसे काजल लगाने से पहले ये बहुत जरूरी है कि आप अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से स्किन पर मौजूद ऑइल निकल जाएगा और आपका काजल फैलेगा नहीं। वैसे पसीने से बचने के लिए आप काजल लगाने से पहले चेहरे पर बर्फ भी रगड़ सकती है। अगर आप रोज काजल का इस्तेमाल करती है तो आंखों के बाहरी कोनों पर हल्का-सा पाउडर लगाएं, इससे होगा ये कि आंखों के कोने ड्राय हो जाएंगे और काजल फैलेगा नही।
काजल से पहले फाउंडेशन लगाएं
जैसे आप मेकअप लगाने से पहले प्राइमर का उपयोग करती हैं, वैसे ही आप अपनी आंखों पर काजल लगाने से पहले प्राइमर के रूप में फाउंडेशन का उपयोग कर सकती हैं। केकी प्रभाव से बचने के लिए, लंबे समय तक टिके रहने के लिए अपनी पलकों पर काजल लगाने से पहले फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
टॉप पर एक आईलाइनर कोट लगाएं
अपने काजल को आईलाइनर से ढकने से यह पूरी तरह से खराब होने से बच जाता है। अपना काजल लगाने के बाद आईलाइनर से ट्रेस करें। मस्कारा के कुछ स्ट्रोक के साथ अपनी आंखों का मेकअप खत्म करने से पहले इसे सूखने दें।
डार्क सर्कल के लिए कंसीलर का उपयोग
रातों की नींद ख़राब होने से आपको डार्क सर्कल हो सकते हैं। हर सुबह आप कंसीलर का उपयोग करके उन्हें छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन किसी तरह यह उतनी कुशलता से काम नहीं करता जितना आप सोचते हैं। उन्हें छुपाने के लिए काजल लगाने से पहले अंडर आई एरिया में थोड़ा सा प्राइमर या फिर एलोवेरा जेल लगाकर कंसीलर लगा सकते हैं जिससे आपके डार्क सर्कल्स पूरी तरह से छुप जाएं। इस जगह फाउंडेशन से ज्यादा बेहतर काम कंसीलर करता है जो आपके अंडर आई एरिया में डार्क सर्कल और झुर्रियों को भी अच्छी तरह से छुपा देगा।