64 कांग्रेस नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
मध्य प्रदेश में नेताओं के कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर पार्टी की सदस्यता छोड़ भाजपा में शामिल हो हो गए। सैयद जाफर मप्र कांग्रेस के महासचिव के साथ मीडिया पैनलिस्ट रहे हैं। मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में जाफर भाजपा में शामिल हुए। सैयद जाफर के साथ दमोह व पन्ना सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। पूर्व प्रचारक रीवा के अभयराज सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ली।मप्र कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जाफर ने इससे पहले अपनी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल को बदल दिया था। उन्होंने लिखा -पुरानी यादें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की लहर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर कई लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को 64 नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।इसमें जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मप्र आईटी सेल महामंत्री, एनएसयूआई जिला प्रभारी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आदि पदाधिकारी शामिल हैं।