Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल लोक के पास खिलेगा 15 करोड़ रुपए का 'कमल फूल'

महाकाल लोक के पास खिलेगा 15 करोड़ रुपए का ‘कमल फूल’

नई दिल्ली के मशहूर उद्योगपति देंगे निर्माण का सारा खर्च, प्रशासन द्वारा एमओयू जल्द..

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए नया फेसिलिटी सेंटर त्रिवेणी संग्रहालय के पास प्रस्तावित है। करीब 5 हजार वर्गमीटर जमीन पर बनने वाले इस सेंटर के लिए इंदौर के एक आर्किटेक्ट से कमल के फूल जैसी रूफ (छत) की खास डिजाइन तैयार कराई गई है।

नईदिल्ली के मशहूर उद्योगपति इसे बनाकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को सौंपेंगे। प्रशासन और उद्योगपति के बीच जल्द ही इसके लिए एमओयू साइन किया जाएगा। इसके बाद संभवत: जून माह से काम शुरू कर दिया जाएगा। अंदर से यह किसी एयरपोर्ट जैसा दिखाई देगा।

टेनसाइल स्ट्रक्चर से इंटीरियर किया जाएगा। इसे बनाने का खर्च 15 करोड़ से अधिक होगा। इंदौर की एक महिला आर्किटैक्ट ने प्रस्तावित डिजाइन तैयार कर दी है। इस सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आधुनिक फूडकोर्ट भी रहेगा।

जल्द होगा एमओयू साइन

एक दानदाता के आर्थिक सहयोग से फेसिलिटी सेंटर थ्री बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए जल्द एमओयू साइन किया जाएगा। जून माह से इसका काम शुरू होने की संभावना है।
कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति

टिकट से अपने आप खुलेगा बेरियर

  • इस सेंटर में एयरपोर्ट की तर्ज पर बैरियर होंगे। जिसमें टिकट डालने पर ही अपने आप खुलेगा।
  • 4671 वर्गमीटर एरिया जमीन पर यह बनेगा।
  • 3.30 करोड़ रुपए स्ट्रक्चर बनाने पर खर्च प्रस्तावित।
  • 1.98 करोड़ रुपयों से टेंसिल रुफिंग होगी। यह ऊपर से कमल के फूल जैसी दिखाई देगी।
  • 1.50 करोड़ रुपए से एलिवेशन ग्लास फसाड वर्क प्रस्तावित।
  • 1.50 करोड़ रुपयों से इंटीरियर वर्क होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर