50 फीट गहरे चार कुओं से बनेगी 8 किमी लंबी टनल

कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना: देवराखेड़ी में सरकारी जमीन पर बनाने की तैयारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। करीब 600 करोड़ की कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के अंतर्गत 50 फीट गहरे चार कुओं (साफ्ट) से 8 किमी लंबी अंडरग्राउंड टनल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इन कुओं में जेसीबी सहित अन्य वाहन उतर सकेंगे और इनके माध्यम से ही अंडरग्राउंड टनल बनाई जा सकेगी।

सिंहस्थ 2028 से पहले शिप्रा नदी का पानी शुद्ध करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 598.66 करोड़ लागत की योजना को तैयार किया है। जल संसाधन विभाग में माध्यम से योजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है। योजना के तहत 100 मीटर लम्बाई में एप्रोच चैनल, 28.650 किमी लंबाई में 4.50 मीटर के डी-आकार में भूमिगत बॉक्स और अंतिम 100 मीटर लम्बाई में ओपन चैनल बनाई जाएगी। साढ़े तीन साल में योजना पूरी होने की संभावना है।
इस हिसाब से 2028 तक यह योजना पूरी हो सकेगी। एप्रोच रोड की चौड़ाई डक्ट के समान ही 4.5 मीटर रहेगी, जिसके माध्यम से डक्ट के अंदर सफाई कार्य करने के लिये हैवी मशीनरी भी प्रवेश कर सकेगी।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार देवराखेड़ी, देवराखेड़ी बुजुर्ग, पातालखेड़ी और चिंतामन जवासिया में चार कुओं का निर्माण होगा। पहला कुआ देवराखेड़ी में बनने का रास्ता साफ हो गया है। पटवारी शीतल बडग़ोतिया और सरपंच के सहयोग से इसके लिए जरूरी 4 हेक्टेयर सरकारी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। इस कारण काम भी शुरू कर दिया गया है।
दो स्पॉट निजी जमीन पर
योजना के तहत गंगेड़ी से देवराखेड़ी तक 8 किमी लंबी अंडरग्राउंड टनल बनाई जाएगी। टनल बनाने का काम इन 50 फीट गहरे कुओं से ही हो सकेगा। इनके माध्यम से ही मेंटेनेंस के काम भी किए जा सकेंगे। पातालखेड़ी और चिंतामन जवासिया में इन कुओं के निर्माण के लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करना पड़ेगा।
अभी काम चल रहा है
कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें अभी वक्त लगेगा। इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मयंकसिंह, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन








