उज्जैन। भोपाल में प्रदेश के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उज्जैन सहित प्रदेशभर के 40 जिलों के 180 प्रशिक्षक शामिल हुए। म.प्र. स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
भारत शर्मा कराते इंडिया आर्गेनाईजेशन सीनियर वाईस प्रेसीडेंट मुख्य अतिथि थे। सचिव महेश कुमावत ने बताया कि उज्जैन से प्रशिक्षक पूर्वा झाला, मुकुंद झाला, सोनू प्रजापत, रितेश पाटीदार, सुजलसिंह राजपूत, शैलेन्द्र पोरवाल शामिल हुए।