श्रावण माह में कावड़ यात्रियों को फ्री मिल रहा खाना

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने की व्यवस्था, अन्नक्षेत्र तैयार कर रहा भोजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्रावण मास में श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने कावड़ यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की है। यह सेवा रोजाना दोपहर 12 बजे से इंदौर रोड पर मधुश्री होटल के पास शुरू की गई है जो पूरी तरह से नि:शुल्क है। कावड़ यात्रियों के लिए खाना अन्नक्षेत्र के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। अधिकतर कावड़ यात्री इंदौर रोड की ओर से आते हैं इसलिए वहां भोजन का स्टॉल लगाया गया है। यह व्यवस्था मंदिर समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश और प्रशासक प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में शुरू की गई है। यह सेवा 18 अगस्त तक चलेगी।

दरअसल, हर साल श्रावण माह में हर साल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालु आते हैं जो त्रिवेणी संग्रहालय के समीप अन्नक्षेत्र में भोजन ग्रहण करते हैं। इसके लिए मंदिर के निर्गम द्वार, महालोक में सप्तऋषि प्रतिमा के समीप एवं शीघ्र दर्शन रसीद काउंटर से कूपन वितरित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा भस्मार्ती में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क पोहे भी वितरित किए जा रहे हैं।

कंट्रोल रूम से प्रसारित होती है सूचना
भोजन की जानकारी श्रद्धालुओं को जानकारी देने के लिए मंदिर के कंट्रोल रूम से निरंतर सूचना भी प्रसारित की जाती है। इसके अलावा शीघ्र दर्शन काउंटर से भी उन्हें जानकारी दी जाती है कि वे अन्नक्षेत्र में जाकर बिना किसी शुल्क के खाना खा सकते हैं।

10 हजार से ज्यादा ने खाया फलाहार
प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया अन्नक्षेत्र में श्रावण के पहले सोमवार को फलाहार वितरित किया। इसमें करीब ६ क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी, चिप्स, साबूदाने की खीर बनाई गई। 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों ने फलाहार ग्रहण किया।

रजत छत्र व नंदा दीप के लिए 11 डिब्बे घी भेंट

श्री महाकालेश्वर मंदिर में नईदिल्ली के श्रद्धालु संतोष कुमार चौबे ने भगवान महाकाल को चांदी का छत्र भेंट किया। जिसका वजन लगभग 4159 ग्राम है। कोठारी मनीष पांचाल ने बताया कि श्रद्धालु चौबे ने गर्भगृह में प्रज्वलित अखंड नंदा दीप के लिए 15 किलो के 11 डिब्बे (165 किलो घी) भी भेंट किए। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने श्रद्धालु संतोष कुमार चौबे का सम्मान कर रसीद प्रदान की।

Related Articles

close