चौराहे की डिजाइन में बदलाव, नपती को लेकर असंतोष
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहे तक की रोड का चौड़ीकरण काम धीमा पड़ गया है। अगस्त में इसे पूरा करने का टारगेट भी अब पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा। इस कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा। कई लोगों के मकान इस स्थिति में हैं कि वहां तक पहुंचना मुश्किल है। नपती को लेकर भी असंतोष बना हुआ है।
केडी गेट मार्ग पर अभी नाली निर्माण शुरू कर दिया गया है, लेकिन पार्षद सपना सांखला का कहना है कि अभी नपती ही ठीक से नहीं हो सकी है। इस कारण नाली बनाने के बाद परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। अधिकारियों के अनुसार नाली बनाने के साथ पाइपलाइन भी डालने का काम किया जा रहा। लोगों का कहना है रोड चौड़ीकरण के लिए कहीं कम तो कहीं ज्यादा जगह छोड़ी गई है।
इससे क्षेत्रीय लोगों में असंतोष है। रोड चौड़ीकरण में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए बनाई गई समिति की बैठकें भी नहीं हो पा रही हैं। इससे रोड चौड़ीकरण का काम धीमा हो गया है। धर्मस्थलों को शिफ्ट करने को लेकर भी अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। जैन समाज के अधिकतर घरों पर मंदिर हटाने के विरोध में नारे लिखे फ्लेक्स लगा रखे हैं। भाजपा में भी मंदिरों को हटाने को लेकर अंतर्विरोध की स्थिति बनी हुई है। इससे रोड चौड़ीकरण का काम अटका हुआ है।
लोग अपने घर जाने के लिए परेशान…
रोड चौड़ीकरण के लिए निगम द्वारा जगह जगह खुदाई की गई है। इस कारण कुछ मकानों के सामने ऐसी स्थिति बन गई है कि वे अपने घर तक जा भी नहीं सकते। बीच में गहरी खाई बन जाने से यह हालात बने हैं।
चौराहों के लिए और हो सकती तोडफ़ोड़…
केडी गेट और लालबाई फूलबाई चौराहे के विकास के लिए डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है। केडी गेट चौराहे की डिजाइन में कुछ संशोधन किया गया है। इस संशोधन पर अधिकारियों की सहमति मिलने के बाद काम शुरू किया जा सकेगा। केडी गेट पर ट्रैफिक जाम के हालात रोकने के लिए डिजाइन बदली गई है। इसके तहत जिन मकानों को तोडऩा है, उनको मुआवजा देना पड़ सकता है।