Advertisement

बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखें, नेत्र रोगों के साथ मानसिक विकार भी उत्पन्न हो रहे हैं

लायंस क्लब क्लासिक के संस्थापन समारोह में हुआ सेवा सम्मान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन क्लासिक का वार्षिक सेवा सम्मान एवं संस्थापन समारोह में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय (निर्वाचित) एमजेएफ लायन डॉ. पंकज मारू थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल थे। डॉ. मारू ने कहा कि लायन साथियों को विशेष रूप से दिव्यांगजनों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखें, क्योंकि अत्यधिक मोबाइल उपयोग से नेत्र रोगों के साथ-साथ मानसिक विकार भी उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों को संस्कारों से जोडऩे और डिजिटल संयम अपनाने की अपील की।

अग्रवाल ने भी अपने संबोधन में लायनवाद की भावना के तहत गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के साथ-साथ समाज में फैल रही विकृतियों को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर क्लब द्वारा दो सेवा गतिविधियां भी संपन्न की गईं। रवींद्र मूले ने स्नेह संस्था नागदा के दिव्यांग बच्चों के लिए लगभग 100 कॉपियां, डॉ. पंकज मारू को भेंट की, जो संस्था को सौंपी जाएंगी। संजय जोशी एवं नीता जोशी ने अपनी माता की स्मृति में, लायंस क्लब उज्जैन क्लासिक द्वारा संचालित मेडी बैंक को एक सीपीएपी मशीन एवं एक एयर बेड प्रदान किया।

Advertisement

निवर्तमान अध्यक्ष रजनीश व्यास ने वर्षभर उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले क्लब सदस्यों को अभिनंदन पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। लायन संजय अग्रवाल को भाजपा नगर अध्यक्ष नियुक्ति पर, लायन संजीव गंगवाल को नेत्रदान के लिए योगदान, अजय भातखंडे को पर्यावरण संरक्षण के लिए, लोकेंद्र भूतड़ा को मेडिबैंक सेवा के लिए, रवींद्र वि. मूले को सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन गगन खत्री एवं राजशेखर शर्मा ने किया। जिसमें विपुल सहगल, गोपाल परमार तथा अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे। संचालन वत्सला शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अजय गुप्ता, प्रदीप यादव, लोकेंद्र भूतड़ा, अजय जुल्का आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles