बोर्ड की कार्यपालिका समिति की बैठक में निर्णय, नियम केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक पर भी लागू
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अभी बहुत समय है,लेकिन बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेते हुए कार्रवाई का प्रावधान किया गया। प्रतिबंध नियम केंद्राध्यक्ष,पर्यवेक्षक पर भी लागू होगा।
माशिमं की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक के साथ कोई भी कर्मचारी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। सभी के मोबाइल मुख्य प्रवेश द्वार पर ही जमा किए जाएंगे। कोई भी मोबाइल के साथ पाया गया तो कार्रवाई के साथ सजा का प्रावधान भी होगा। यह निर्णय हाल ही में हुई बोर्ड की कार्यपालिका समिति की बैठक में लिया गया है। माशिमं ने परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
प्रश्नपत्र लीक से निपटने के लिए निर्णय
माशिमं ने यह व्यवस्था हर साल होने वाले प्रश्नपत्र लीक से निपटने के लिए की है। इसके अलावा अगर किसी के मोबाइल से प्रश्नपत्र लीक करने का मामला सामने आता है तो 10 लाख रुपये जुर्माना और 10 साल की सजा भी भुगतनी पड़ेगी। दरअसल, पिछले साल मप्र 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 15 से अधिक विषयों के प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था। मंडल ने निरीक्षण में पाया था कि मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर वायरल किया गया था।
थाने से लेकर परीक्षा कक्ष तक होगी निगरानी
पुलिस थाना से लेकर परीक्षा कक्ष तक प्रश्न-पत्र खोलने के दौरान मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल होने का मामला सामने आ चुका है। इस बार कलेक्टर के प्रतिनिधि की निगरानी में केंद्राध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रश्नपत्र का बंडल खोला जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को बांटा जाएगा।पिछले साल प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल करने का मामला सामने आया। इस कारण इस बार परीक्षा केंद्रों के बाहर ही मोबाइल जमा होंगे।