केजीएफ के हथौड़े और बीन से छूटेंगे रंग

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रंगों के पर्व होली का रंग शहरवासियों पर चढऩे लगा है। रंग गुलाल और पिचकारियों का बाजार भी सजकर तैयार है। इस बार साउथ की फिल्मों के साथ कार्टून कैरेक्टर और राजनेताओं के चित्रों वाली पिचकारियां भी बाजार में मौजूद हैं इसके अलावा अरारोट से बना हर्बल गुलाल भी खूब बिक रहा है।
फ्रीगंज में दुकान लगाने वाले दिलीप अकोदिया ने बताया साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ में एक्टर यश ने जो हथौड़ा इस्तेमाल किया था, उसी तरह की पिचकारी आई है जिसकी कीमत 400 रुपए है। इसके अलावा दादाजी की छड़ी 300 से 400 रुपए, बीन 300 रुपए, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के चित्र वाली पिचकारी की कीमत 300 रुपए है। वहीं इलेक्ट्रिक गन भी आई है जो चार्ज होने पर ऑटोमैटिक चलेगी जिसकी कीमत 1200 रुपए है। इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू, छोटा भीम, बेन टेन की पिचकारियां भी बच्चों को बेहद पसंद आ रही हैं।
ग्लास में पानी डालते ही बन जाएगा कलर
बाजार में ऐसा ग्लास भी आया है जिसमें पानी डालते ही वह कलर में तब्दील हो जाएगा। शहीद पार्क पर इसे बेच रहे सोनू श्रीवास ने बताया कि ग्लास के अलावा पायरो गन भी काफी पसंद की जा रही है जिसकी कीमत 200 रुपए है। इसके साथ कलर रोल आते है जिसे चलाने पर तीन रंग एक साथ निकलते हैं। इसके अलावा फूलों की पत्तियों से बना हर्बल गुलाल भी काफी डिमांड में है। इसके आधा किलो के पैकेट की कीमत 500 रुपए है। इसमें अलग-अलग रंग के 5 पैकेट निकलते हैं।