भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में खाचरौद के गोपाल प्रदेश में अव्वल

गायत्री परिवार द्वारा नवंबर में आयोजित की गई परीक्षा की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। गायत्री परिवार द्वारा 9 नवंबर 2024 को आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की उज्जैन जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची बुधवार को जारी हो गई। कक्षा 5 वीं के गोपाल बोडाना शाप्रावि पालना खाचरौद ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त लेकर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

परीक्षा के जिला समन्वयक श्यामलाल जोशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उनकी तहसील पर पुरस्कार प्रमाण पत्र भेज दिए गए हैं।

कक्षा वर्ग के मुताबिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थी

>> कक्षा 5 में प्रथम शिवानी शाप्रावि पालना खाचरौद, द्वितीय काशिश ठाकुर शामावि दौलतगंज उज्जैन, तृतीय अर्पिता परमार सरस्वती शिशु मंदिर अमला बडऩगर।

>> कक्षा 6 में प्रथम पायल शामावि अजीमाबाद नागदा, द्वितीय कुनाल सोलंकी विद्या विहार शंकरपुर उज्जैन, तृतीय टीना राजपूत शामवि चितावत महिदपुर।> कक्षा 7 में प्रथम राजेंद्र शर्मा एंजिल हाइट्स स्कूल वसंत विहार उज्जैन, द्वितीय मानवी बढेरा भारतीय ज्ञानपीठ महानंदा नगर उज्जैन, तृतीय अर्जुन शामावि गोगा खेड़ा महिदपुर।

> कक्षा 8 में प्रथम कमल सिंह शामावि बेड़ावन्या बडऩगर, द्वितीय अनु शर्मा बनस्थली विद्यापीठ पंथपिपलई उज्जैन, तृतीय चंचल लोति स्कूल खाचरौद

> कक्षा 9 में प्रथम विजय कलेसरिया वनस्थली विद्यापीठ पंथपिपलई उज्जैन, द्वितीय राजवीर सिंह चौहान शाश्वत इंटरनेशनल स्कूल रलायता तहसील घट्टिया, तृतीय अलीना शेख शा. हाई स्कूल दोन्ता उज्जैन।

> कक्षा 10 में प्रथम माधुरी शर्मा बनस्थली विद्यापीठ पंथपिपलई उज्जैन, द्वितीय पलक शर्मा महर्षि अरविंद उमावि कालूखेड़ा घट्टिया, तृतीय यश राठौड़ मालवांचल एकेडमी पंवासा उज्जैन।

> कक्षा 11 में प्रथम अर्जुन सिंह पवार वनस्थली विद्यापीठ पंथपिपलई जिला उज्जैन, द्वितीय मोनिका पाटीदार शाउमावि सुरेल तहसील खाचरौद, तृतीय तनु कलमोडिया शाउमावि कनसिया तराना।

> कक्षा 12 में प्रथम पायल सोलंकी शाउमावि जहांगीरपुर बडऩगर, द्वितीय प्रिया सिसोदिया शाउमावि जहांगीरपुर बडऩगर, तृतीय लक्ष्मी शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर उज्जैन रहे।

>> महाविद्यालय स्तर में प्रथम रामस्वरूप गौतम शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन, द्वितीय कमलसिंह शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन, तृतीय रितु शिक्षा शासकीय महाविद्यालय बडऩगर रहे।

Related Articles

close