खजराना फ्लाईओवर अब बना गणेश सेतु, IDA ने लगवाए बोर्ड

इंदौर के खजराना चौराहे पर बने नए फ्लाईओवर का नाम अब ‘गणेश सेतु’ रखा गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने फ्लाईओवर पर एक्रेलिक बोर्ड लगवाया है, जिसमें नामकरण के साथ-साथ भगवान गणेश से जुड़े प्रमुख श्लोक भी लिखवाए गए हैं।फ्लाईओवर बनने के बाद खजराना चौराहे पर यातायात पहले की तुलना में काफी सुगम हो गया है। हालांकि, मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते अभी भी कुछ अस्थायी परेशानियां बनी हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चार फ्लाईओवर का हुआ था एक साथ शुभारंभ
खजराना के अलावा, भंवरकुआं, फूटी कोठी और लवकुश चौराहे पर भी फ्लाईओवर बनाए गए हैं। इन चारों फ्लाईओवर का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुछ महीने पहले किया गया था। निर्माण के बाद से इन व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक में काफी सुधार हुआ है।
लवकुश चौराहे पर बन रहा 175 करोड़ का डबल डेकर ब्रिज
लवकुश चौराहा पर प्राधिकरण की ओर से 175 करोड़ रुपए की लागत से एक 22 मीटर ऊंचा डबल डेकर ब्रिज भी बनाया जा रहा है, जो इस साल के आखिर तक पूरा हो जाएगा। इस ब्रिज से एक लेवल पर मेट्रो ट्रेन चलेगी, जबकि दूसरा लेवल बाणगंगा से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहनों के लिए होगा।
कनाड़िया रोड पर भी बनेगा फ्लाईओवर, 9 चौराहों का सर्वे पूरा
प्राधिकरण अब कनाड़िया रोड पर भी डबल डेकर ब्रिज बनाने की योजना पर काम कर रहा है, जो बायपास के ऊपर से गुजरेगा। इसके अलावा, इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे भी कराया हैकलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर निर्माण के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण सीईओ आर. पी. अहिरवार के मुताबिक, बीआरटीएस के 9 प्रमुख चौराहों का विस्तृत सर्वे कराया गया था।पहले चरण में एलआईजी चौराहा, शिवाजी वाटिका और गीताभवन चौराहा पर फ्लाईओवर बनाने के प्रस्ताव सामने आए हैं। ये प्रस्ताव अब जिला स्तरीय यातायात समिति की रिपोर्ट के आधार पर अमल में लाए जाएंगे।