खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन : खेल में कीर्ति के लिए 2211 खिलाडिय़ों ने दिखाया कौशल

उज्जैन। ओलम्पिक 2036 भारत में प्रस्तावित है और भारत सरकार ने देशभर से विभिन्न खेलों के श्रेष्ठ खिलाडिय़ों की खोल कर उन्हें विश्वस्तर के मुकाबलों के लिए तैयार करने की योजना प्रारंभ की है। इसी क्रम के प्रारंभिक चरण अलग-अलग शहरों में खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (केआईआरटी) प्रोग्राम का आयोजन किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन में खेल की पांच विधाओं में 2211 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें से चयनित खेल प्रतिभाओं को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी विधाओं के खेल की योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पहचान कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उज्जैन में वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी और कुश्ती के लिए टेलेंट आइडेंटिफिकेशन का आयोजन हुआ।

अगले चरण की सूचना सीधे खिलाडिय़ों को मिलेगी
भारतीय खेल प्राधिकरण के कुश्ती प्रशिक्षक एवं खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन उज्जैन के समन्वयक हरीश राजोरा ने बताया की चार खेल कुश्ती, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल के क्षीर सागर खेल मैदान और एथलेटिक के विजयाराजे सिंधिया सिंथेटिक ट्रैक नानाखेड़ा में आयोजित टेलेंट आइडेंटिफिकेशन में 9 से 18 वर्ष के 2211 बालक/बालिका (खिलाडिय़ों) ने भाग लिया।
चार चरणों में होने वाले दूसरे चरण के टेलेंट आइडेंटिफिकेशन और ट्रायल के लिए चयनित होने वाले खिलाडिय़ों को सीधे खेल मंत्रालय से सूचना मिलेगी। उज्जैन के टेलेंट आइडेंटिफिकेशन में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा बारीकी से टेस्ट लिए गए, जिसमें जनरल टेस्ट एवं स्पेसिफिक टेस्ट शामिल थे।
इसमें लीलाधर जाधव, मोतीलाल डांगरे, मनोहर गिरजे, अब्दुल वहाब, अनिल निकम, प्रलय जोशी, निर्दोष जोशी, दिनेश चौबे, दिलीप सिंह चौहान, वीरेंद्र निश्चित, अरुण यादव, मोहसिन खान, गोविंद सूर्यवंशी, घनश्याम मकवाना, संदीप रायकवार, गणेश बागड़ी और इनकी टीम ने सहयोग प्रदान किया।








