Advertisement

महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश, CM योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने आज संगम में डुबकी लगाई है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे। स्नान के बाद उन्होंने गंगा आरती की और पूजन-अर्चन किया। इसके बाद वे लेटे हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन करने पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सीएम योगी और भूटान नरेश लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से वह महाकुंभ पहुंचे। इसके बाद अरैल घाट से बोट में सवार होकर वह संगम गए। इस दौरान उन्होंने पक्षियों को दाना खिलाया और सीएम योगी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

Advertisement

इस अवसर पर हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी वांग्चुक ने सराहना की। इस दौरान लखनऊ हवाई अड्डे पर वांग्चुक का स्वागत महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार और लखनऊ के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles