तोपखाना इलाके में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी

उज्जैन। मंगलवार रात तोपखाना में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई जिसमें तीन युवक घायल हुए। महाकाल थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास केस दर्ज किया है। ढांचा भवन निवासी 20 वर्षीय इमरोस पिता इम्तियाज खान ने बताया कि रात में वह अपने भाई फरहान, आशीष के साथ चाय पीने तोपखाना गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

यहां पर अब्दुल गफ्फार कुरैशी, रेहमान कुरैशी, सत्तार कुरैशी, युसूफ कुरैशी आए और बोले तेरे बाप को समझा लेना। इसी बात पर उसका विवाद हुआ तो उक्त लोगों ने चाकू व डंडे से इमरोस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से पत्ती बाजार निवासी अमन पिता रईस खान ने इमरोस व अन्य के खिलाफ चाकूबाजी की रिपोर्ट दर्ज करा। इमरोज ने बताया कि उसके पिता का आरोपियों से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। उसी बात को लेकर उन्होंने हमला किया।

advertisement

Related Articles

close