Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारWhatsApp पर कमेंट्स करने की बात पर चाकू मारे

WhatsApp पर कमेंट्स करने की बात पर चाकू मारे

उज्जैन। व्हाट्सएप पर गर्लफ्रेंड को कमेंट्स करने की बात को लेकर बदमाश ने युवक को पीठ में चाकू मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई।

FF571010 B597 4BA8 83A3 0C2367A21A26

पुलिस ने बताया कि लोकेन्द्र पिता रूद्रनारायण तिवारी 25 वर्ष निवासी न्यू इंद्रानगर नागझिरी को बदमाश ने गर्लफ्रेंड को व्हाट्एप पर कमेंट करने की बात को लेकर चाकू मारकर घायल किया।

इसी प्रकार शाहजाद पिता सकूर निवासी कुत्ताखोली को हफ्तावसूली के 500 रुपये नहीं देने पर बदमाश ने चाकू मारकर घायल किया जिसकी रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई।

इसी प्रकार देवनारायण पिता कन्हैयालाल निवासी कृष्णापुरा ताजपुर को शराब के रुपए नहीं देने पर बदमाश ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर