Advertisement

उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में अब विकसित होगा कृष्ण लोक

पर्यटन विभाग ने डिजाइन और एस्टीमेट के लिए जारी किया एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व एक्सक्लूसिव

सुधीर नागर उज्जैन। उज्जैन के प्रसिद्ध महर्षि सांदीपनि आश्रम में कृष्ण लोक विकसित होगा। महाकाल मंदिर के पास महाकाल लोक विकसित करने के बाद प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने कृष्ण लोक की कल्पना को साकार करने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement

अंकपात क्षेत्र में मंगलनाथ मंदिर मार्ग स्थित सांदीपनि आश्रम वह ऐतिहासिक स्थान है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की और विभिन्न कलाएं सीखी थीं। सुदामा के साथ यहीं रहकर उन्होंने वेदों का ज्ञान अर्जित किया और फिर कुरुक्षेत्र में विश्व को गीता का संदेश दिया था। इस स्थान को कृष्ण लोक के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने इसकी योजना, स्ट्रक्चरल डिजाइन और एस्टीमेट तैयार करने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) टेंडर जारी किया है। इसके बाद पूरी योजना का खाका तैयार किया जाएगा।

सरकार चाहती है कि इस लोक में श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के बारे में जानने के लिए पुराने ग्रंथ और इतिहास के अंश हों। इसके लिए एक ग्रंथालय और गुरुकुल स्थापित करने की भी योजना है। श्रीकृष्ण की 64 कलाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा सकती है। मंदिर के सामने करीब 14 बीघा सरकारी जमीन है। इस पर योजना को आकार दिया जा सकता है। फिलहाल पर्यटन विभाग ने 29 सितंबर तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट बुलाए हैं। इसके बाद ही पूरी योजना आकार ले सकती है।

Advertisement

एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट

ब ड़ी कंपनियां या सरकारी एजेंसियों द्वारा एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि बाजार में कौनसी कंपनियां किसी परियोजना को पूरा करने के लिए योग्य हैं। इस प्रक्रिया में बिना औपचारिक निविदा प्रस्तुत किए कोई कंपनी या व्यक्ति किसी सरकारी एजेंसी या बड़ी कंपनी को किसी परियोजना या सेवा में अपनी रुचि और क्षमता के बारे में बताता है। बाद में उन्हें औपचारिक अनुरोध के लिए आमंत्रित किया जाता है।

कृष्ण पाथेय की तैयारी

स रकार द्वारा श्रीकृष्ण पाथेय की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इस क्रम में अमझेरा स्थित अमका-झमका मंदिर पर रुक्मणि हरण की जगह रुक्मणि वरण लिख दिया गया है। इस मंदिर को रुक्मणि हरण स्थल के रूप में जाना जाता रहा है। मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी ने बताया श्रीकृष्ण पाथेय योजना के साथ सांदीपनि आश्रम के पास कृष्ण लोक विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है।

पार्किंग ही बड़ी समस्या, रोड पर लगता है जाम…

सांदीपनि आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इस कारण पार्किंग की बड़ी समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा। आश्रम के बाहर ही मुख्य रोड पर वाहन पार्क किए जाते हैं, जिससे आए दिन जाम के हालात बनते हैं। मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों तथा पंडे पुजारियों सहित स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ता है। कृष्णलोक बनने से यह समस्या भी दूर होगी और पर्यटकों को एक नया अनुभव होगा।

Related Articles