लड्डू प्रसाद काउंटर का समय बदला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर स्थित लड्डू प्रसाद काउंटर का समय अब बदलकर 4 घंटे कम कर दिया है। दो शिफ्ट में सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुलने वाला प्रसाद काउंटर अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्री मंगलनाथ मंदिर पर प्रसाद की अधिक डिमांड होने के कारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलनाथ मंदिर पर भी प्रसाद काउंटर शुरू किया था। ये लंबे समय से चला आ रहा था। खासकर मंगलवार के दिन भात पूजन के लिए अधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को पूजन में प्रसाद की जरूरत भी होती थी। इस कारण यहां प्रसाद काउंटर से मंदिर समिति को भी खासी कमाई हो रही थी

लेकिन पिछल 2-3 दिनों ये यहां लड्डू प्रसाद के काउंटर का समय घटाकर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है। इस कारण पूजन के लिए सुबह जल्दी पहुंचे वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद नहीं मिल पा रहा है। वहीं शाम को घूमने के इरादे से आने वाले दर्शनार्थियों को भी प्रसाद नहीं मिल पा रहा है। इस बाबत मंगलनाथ मंदिर प्रबंधक कृष्णकांत पाठक ने बताया कि वे भी पता कर रहे किस कारण से यह बदलाव हुआ है। वरिष्ठों से चर्चा कर ही कुछ कह सकेंगे।
आज भी उमड़ी भीड़
मंगलवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर पूजन कराने पहुंचे। यहां पर मंगलवार को भात पूजन का विशेष महत्व है। सुबह स्थिति यह थी कि भात पूजन के लिए श्रद्धालुओं से मंदिर प्रांगण खचाखच भरा था। प्रबंधक पाठक ने बताया कि काफी संख्या में दर्शनार्थी पूजन-अभिषेक व दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं। दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला अभी जारी है।









