श्री महाकालेश्वर मंदिर में 4 नवंबर को हुई थी शुरुआत
श्रद्धालुओं से बोल रहे सुरक्षागार्ड काउंटर से लें प्रसाद
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगी लड्डू प्रसादी मशीन तीन दिन चलकर शनिवार को बंद हो गई जो रविवार को भी चालू नहीं हो सकी। मशीन के सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कभी बारकोड नहीं आ रहा तो कभी मशीन से लड्डू के पैकेट बाहर नहीं आ रहे। इसी के चलते फिलहाल इसके इस्तेमाल को मंदिर प्रशासन के आदेश पर रोक दिया गया है।
दरअसल, श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को 24 घंटे आसानी से लड्डू प्रसाद मिल सके, इसके लिए मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5जी टेक्नोलॉजिस कंपनी द्वारा बनाई गई मशीन गेट नंबर 1अवंतिका द्वार के समीप लगाई है। श्रद्धालुओं के लिए 4 नवंबर से इसकी शुरुआत हुई। तीन दिन तक मशीन सही चली लेकिन शनिवार को इसके सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिसके चलते रविवार दोपहर तक भी मशीन का यूज नहीं हो सका। यहां दो सुरक्षागार्ड की ड्यूटी लगाकर पर्दा लगा दिया है। एक सुरक्षागार्ड ने बताया कि मशीन में कभी बारकोड आ रहा है तो कभी नहीं। इसके अलावा पेमेंट करने पर प्रसादी के पैकेट मशीन से बाहर नहीं आ रहे हैं इसलिए इसके इस्तेमाल को रोका है। श्रद्धालुओं को जानकारी दे रहे हैं कि वे अन्य काउंटर से प्रसाद खरीदें।
मंदिर कर्मचारियों को दिया था प्रशिक्षण: कोयबंटूर की कंपनी फाइव जी टेक्नोलॉजिस के बिजनेस हेड एम. कानन ने मशीन की शुरुआत से पहले लड्डू यूनिट के 5 से 6 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें उन्हें बेसिक जानकारी दी गई थी ताकि मशीन को आसानी से ऑपरेट किया जा सके लेकिन तकनीकी गड़बड़ी आने से उनसे भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हुई।
खाली हाथ लौटे भक्त
विवार को कई श्रद्धालु मशीन पर प्रसाद लेने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मशीन काम नहीं कर रही। इसके बाद उन्होंने अन्य काउंटर से प्रसाद खरीदा। इससे पहले शनिवार को कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे जिन्होंने पेमेंट किया लेकिन मशीन से उनके पैकेट ही बाहर ्रनहीं आए। उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर कर्मचारियों को दी तो उन्हें बताया गया कि मशीन में समस्या आ गई है जो राशि कटी है वह 24 घंटे में उनके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएगी।
इस संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ एवं सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।