Ladli Behna Yojana : करोड़ों बहनों के खाते में 18वीं किस्त के 1250 रु जारी

By AV News

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 18वीं किस्त के लिए 1574 करोड़ रुपये अंतरित कर दिए है।इसके साथ ही 26 लाख लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित की।अब योजना की 19वीं किस्त दिसंबर में आएगी।

इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना की शुरूआत में पात्र लाड़ली बहनों को 1000 रूपये प्रतिमाह दिये गये। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रूपये प्रतिमाह की गई।

इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना की हितग्राही बहनों के साथ लाड़ली बहनों को माह जुलाई 2023 से निरंतर 450 रूपये में गैस सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। आज भी गैस रिफिल कराने वाली 26 लाख से अधिक महिला हितग्राही को ऑयल कंपनियों एवं एमपी इलेक्ट्रॉनिक डेवलेपमेन्ट कार्पोरेशन के माध्यम से उनके आधार लिंक बैंक खाते में 55.60 करोड़ रू भुगतान किया गया है।

Share This Article