छत के रास्ते घुसे चोर और पंखे, एसी, गीजर सहित इलेक्ट्रानिक सामान ले गये
उज्जैन।सांवेर रोड़ टेड़ी खजूर के पास स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर यहां से लाखों के इलेक्ट्रानिक आयटम चोरी कर ले गये। सुबह दुकान खोलने पहुंचे मालिक को इसकी जानकारी लगी जिसकी सूचना माधव नगर पुलिस को दी गई।
भूपेन्द्र अग्रवाल की सांवेर रोड़ टेड़ी खजूर के पास हेवल्स इलेक्ट्रानिक दुकान पर छत के रास्ते चोरों ने दुकान में घुसकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। भूपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने दुकान में रखे टीवी, एसी के अलावा 4 लाख के पंखे, 1 लाख के स्वीच, 1 लाख के गीजर, 1 लाख के रूम हीटर सहित लाखों का इलेक्ट्रानिक सामान व नगदी रुपये चोरी कर लिये। सुबह दुकान पहुंचने पर चोरी की वारदात का पता चला।
डीवीआर सुधरने गया
भूपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन डीवीआर खराब होने के कारण सुधरने भेजा है। हालांकि पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं।