लता मंगेशकर सुगम संगीत स्पर्धा 17 को त्रिवेणी संग्रहालय में होगी

मौलिक गीत-गजल गाना होगी, फिल्मी नहीं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। संगीत प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा आयोजित संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 17 सितंबर को उज्जैन में होने जा रही है। यह प्रतियोगिता जयसिंहपुरा स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के सभागृह में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता को दो आयु वर्गों में बांटा गया है, जिसमें जूनियर वर्ग 8 से 15 वर्ष और सीनियर वर्ग16 से 25 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए रहेगा। प्रतियोगिता में गीत, गजल, भजन, लोकगीत और मौलिक रचनाएं गाई जा सकती हैं।
हालांकि, फिल्मी गीतों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। इच्छुक कलाकार 16 सितंबर को शाम 5 बजे तक शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय, देवास रोड, उज्जैन से आवेदन पत्र प्राप्त कर यहीं जमा कर सकते हैं।